Holi 2025: होली पर भी चढ़ा सियासी रंग... अयोध्या में मोदी-योगी पिचकारी व मुखौटे की बढ़ी डिमांड, बाजार हुए गुलजार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:45 PM (IST)

Ayodhya News, (संजीव आजाद): होली को लेकर बाजार गुलजार हो चुकी है, हर तरफ मिठाई, रंग-गुलाल और पिचकारी की दुकानें सज चुकी है। लेकिन इस बार होली के खुमार के बीच प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी का रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दुकानों पर मोदी और योगी की पिचकारी और मुखौटा की मांग बढ़ गई है।
बता दें कि रामनगरी में मोदी और योगी का बहुत क्रेज है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक होली की तैयारी शबाब पर है। दुकानों पर रंग गुलाल पिचकारी गुब्बारे और अत्यधिक केमिकल से बने अन्य पदार्थ भी बिक रहे हैं। होली को लेकर जहां जिला प्रशासन अलर्ट है वहीं आम जनता भी होली को मनाने को लेकर अपनी तैयारी में है।
वहीं योगी और मोदी की पिचकारी बेचने वाले दुकानदार बंटी माखेजा ने बताया कि मोदी और योगी की पिचकारी की इतनी डिमांड है कि वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं। मोदी और योगी की तारीफ करते हुए दुकानदार बंटी मखेजा ने कहा कि जिस तरह से महाकुंभ का आयोजन हुआ, अयोध्या में राम मंदिर बना यह सभी जानते हैं। रामनगरी का बच्चा-बच्चा जानता है।