Holi 2025: होली पर भी चढ़ा सियासी रंग... अयोध्या में मोदी-योगी पिचकारी व मुखौटे की बढ़ी डिमांड, बाजार हुए गुलजार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:45 PM (IST)

Ayodhya News, (संजीव आजाद): होली को लेकर बाजार गुलजार हो चुकी है, हर तरफ मिठाई, रंग-गुलाल और पिचकारी की दुकानें सज चुकी है। लेकिन इस बार होली के खुमार के बीच प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी का रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दुकानों पर मोदी और योगी की पिचकारी और मुखौटा की मांग बढ़ गई है।
PunjabKesari
बता दें कि रामनगरी में मोदी और योगी का बहुत क्रेज है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक होली की तैयारी शबाब पर है। दुकानों पर रंग गुलाल पिचकारी गुब्बारे और अत्यधिक केमिकल से बने अन्य पदार्थ भी बिक रहे हैं। होली को लेकर जहां जिला प्रशासन अलर्ट है वहीं आम जनता भी होली को मनाने को लेकर अपनी तैयारी में है।
PunjabKesari
वहीं योगी और मोदी की पिचकारी बेचने वाले दुकानदार बंटी माखेजा ने बताया कि मोदी और योगी की पिचकारी की इतनी डिमांड है कि वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं। मोदी और योगी की तारीफ करते हुए दुकानदार बंटी मखेजा ने कहा कि जिस तरह से महाकुंभ का आयोजन हुआ, अयोध्या में राम मंदिर बना यह सभी जानते हैं। रामनगरी का बच्चा-बच्चा जानता है।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static