ठंड के चलते यूपी के विद्यालयों में बढ़ाई गई छुट्टियों, जानें- कहां कब तक स्कूल रहेंगे बंद

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2024 - 10:04 AM (IST)

UP Schools Winter Vacation: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी को देखते हुए राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक स्कूलों में छुट्टियों बढ़ा दी गई है। यह सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। साथ ही नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यह सुबह 10 से तीन बजे तक संचालित होंगे।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियों बढ़ाई गई और समय भी बदला गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में अवकाश को जारी रखा है। सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय संचालन होने के दौरान ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी। विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी, कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर व अन्य तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। विद्यार्थियों पर यूनिफॉर्म पहनने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। ठंड से बचाव के लिए बच्चे किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकेंगे।

PunjabKesari
वहीं, नोएडा और प्रयागराज और बलरामपुर में 14 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए है। 14 जनवरी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। लगातार शहर में पड़ रही ठंड के बाद डीएम का इस बाबत आदेश दिया है।यह भी निर्देश दिए गए है कि यदि संभव हुआ तो स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन कक्षाओं का प्रयास करेगा। 

यह भी पढ़ेंः Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वे रिपोर्ट होगी सार्वजनिक! 24 जनवरी को आएगा फैसला
वाराणसी की एक अदालत ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर एएसआई की सीलबंद रिपोर्ट सार्वजनिक करने और पक्षकारों को प्रतियां उपलब्ध कराने के बारे में 24 जनवरी को कोई निर्णय लेगी। हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने कहा कि इस आशय का आदेश जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने दिया। हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के साथ-साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के वकील भी अदालत में मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static