महिलाओं-बच्चियों को बैड टच कर रहा होमगार्ड, कमर के नीचे हाथ मारा; वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 09:10 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_08_111725836unnamed.jpg)
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से फिर एक बार यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी महिलाओं को बैड टच करते हुए गंगा घाट की तरफ जा रहा है। महिलाओं के साथ-साथ उसने एक बच्ची को भी बैड टच किया।
बता दें कि यह मामला वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का है। यह वीडियो दशाश्वमेध से गोदौलिया मार्ग का बताया जा रहा है। यहां पर भीड़ में चलती हुई महिलाओं और युवतियों के साथ एक होमगार्ड की अभद्रता का वीडियो शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो कब का है।
अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा वीडियो
दो मिनट 26 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के अनुसार एक होमगार्ड भीड़ के बीच चलते हुए महिलाओं और युवतियों के कमर के नीचे जान-बूझकर अपना बायां हाथ मारते हुए चल रहा था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। होमगार्ड को चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है।
हाल के दिनों का नहीं है वीडियो
वहीं, इस वीडियो के बारे में एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने कहा कि संज्ञान लिया गया है। वीडियो हाल के दिनों का प्रतीत नहीं हुआ है। कारण कि इन दिनों गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर पुलिस के भी चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी है। वीडियो में चार पहिया एक वाहन भी जाते हुए दिख रहा है। फिलहाल चेक कराया जा रहा है कि वीडियो कब की है और संबंधित होमगार्ड कौन है। जानकारी होते ही कार्रवाई की जाएगी।