वेतन न मिलने से नाराज होमगार्ड ने किया पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:25 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में कमिश्नरी चौराहे पर शुक्रवार को होमगार्ड ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक (शहर) रणविजय सिंह ने बताया कि होमगार्ड मुकेश कुमार ने आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पीएसी के पुलिस, जवानों ने उससे पेट्रोल की बोतल छीनकर उसका प्रयास विफल किया।

होमगार्ड मूल रूप से बुलंदशहर के गांव सैदपुर का है और वर्तमान में यूपी-100 गाड़ी पर तैनात है। पुलिस अधीक्षक (शहर) ने उसे सिविल लाइन थाने पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद होमगार्ड की शिकायत जिला होमगार्ड कमांडेंट से की गई। करीब 19 सालों से होमगार्ड में नौकरी कर रहे मुकेश ने बताया कि पिछले दो माह से उसे वेतन नहीं मिला है, जो करीब 39000 रुपये बनते हैं।

इसी वजह से उसे रसोई का सामान खरीदने में दिक्कत आ रही थी और बच्चों की फीस भी नहीं जमा हो पा रही है। उसे पत्नी और बच्चों के ताने सुनने को मिल रहे थे। वह कई बार जिला कमांडेंट और अन्य अफसरों से भी वेतन के लिए प्रार्थना पत्र दे चुका है। मगर कुछ नहीं हुआ। उसके बाद वह कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा और विरोध जताते हुए अपने पर पेट्रोल छिड़क लिया।               


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static