Mahakumbh 2025: प्रयागराज दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, संगम में लगाएंगे डुबकी
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 03:29 PM (IST)
प्रयागराज: महाकुंभ में बीते 6 दिनों में 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। 22 जनवरी को महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक होगी। उसके बाद 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ जाएंगे इसे लेकर शेड्यूल जारी हो गया है। अमित शाह महाकुंभ संगम स्नान और गंगा पूजन करेंगे उसके अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई थी। सूत्रों के मुताबिक श्री शाह के प्रयागराज दौरे को लेकर तैयारियां चल रही है। उम्मीद है कि वह 27 जनवरी को प्रयागराज जायेंगे।
गौरतलब है कि आस्था, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के प्रतीक महाकुंभ में इस वक्त श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। तेरह जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- महाकुंभ समरसता का प्रतीक, युवाओं का इससे जुड़ना स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करता है: PM मोदी
महाकुंभ 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘महाकुंभ' को एकता और समता-समरसता का असाधारण संगम करार दिया और कहा कि हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव और जातिवाद नहीं है। दरअसल, ‘मन की बात' की 118वीं कड़ी और साल 2025 की पहली कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने महाकुंभ में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का उल्लेख किया और कहा कि जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता के साथ गर्व से जुड़ जाती है तो उसकी सभ्यतागत जड़े और मजबूत होती है और तब उसका स्वर्णिम भविष्य भी सुनिश्चित हो जाता है।