Varanasi News: होमगार्ड जवान ने फंदा लगाकर दी जान, स्वास्थ्य को लेकर डिप्रेशन में था जवान

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 06:07 PM (IST)

वाराणसी: वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक होमगार्ड जवान ने कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजकुमार शर्मा ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र का निवासी होमगार्ड अमेरिका पटेल (42) पुलिस आयुक्त के कैम्प कार्यालय में तैनात था। उसके रविवार देर रात तक नहीं दिखाई देने पर साथी पुलिसकर्मियों ने तलाश शुरू की।

पुलिस ने बताया कि काफी तलाश के बाद पुलिस आयुक्त कैम्प कार्यालय के एक कोने में उसका शव एक फंदे से लटका पाया गया। शर्मा के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह स्वास्थ्य कारणों से परेशान था, इसलिए हो सकता है कि उसने इसी वजह से यह कदम उठाया हो। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या करने की वजह की पड़ताल की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- शहीद सौरभ के परिवार को दी गई 75.16 लाख की आर्थिक मदद, मुठभेड़ में गोली लगने से कॉन्स्टेबल की हुई थी मौत

नोएडा: गाजियाबाद में दबिश के दौरान हुई पुलिसकर्मी सौरभ की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस में तैनात सभी अधिकारी/पुलिस कर्मियों ने शहीद सौरभ के परिवार को अपने एक दिन के वेतन से एकत्र हुई 75.16 लाख की राशि। शहीद सौरभ के परिवार को दी गई। वहीं कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने वेतन से में से 1 लाख रुपए की राशि दी है। सौरभ नोएडा के फेस -3 थाने पर सिपाही  के पद पर तैनात थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static