ऑनर किलिंग: झूठी शान की खातिर बेटी को उतारा मौत के घाट, सरेआम मारी गोली
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 12:55 PM (IST)

Muzaffarnagar Crime News: एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भागी 22 वर्षीय विवाहिता की अलीपुर अतेर्ना गांव में उसके परिजनों द्वारा गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि यह झूठी शान की खातिर की गई हत्या का मामला है।
प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज के बाद गांव लौटी थी विवाहिता
पुलिस उपायुक्त विनय गौतम ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना बुधवार की शाम बुढ़ाना पुलिस थाना क्षेत्र में हुई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज के बाद गांव लौटी फरहाना दवा खरीदने के लिए जा रही थी, तभी कथित तौर पर उसके परिजनों द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद आरोपी भाग गए।
ये भी पढ़ें....
- प्रेम प्रसंग में बाधा बने पति की बेरहमी से हत्या, पत्नी ने आरी से काटी गर्दन...चेहरे पर भी किए वार
- UP में BJP ने रखा सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्यः विपक्ष से लड़ने के लिए राम मंदिर के अलावा मिले 3 नये हथियार
'दूसरी जाति के लड़के से शादी करने से नाराज से परिजन'
इस मामले में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान बलवा ने बताया कि मृतका के परिवार के लोग उसके इस रिश्ते से खुश नहीं थे क्योंकि जिससे उसने विवाह किया था वह दूसरी जाति का है। इस बीच, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।