UP में शोहदे की गुंडई...कोचिंग जाती लड़की को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, चेहरे पर थूका; फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल, गिड़गिड़ा कर बोला- हर लड़की मेरी मां-बहन

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 05:43 PM (IST)

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में 11वीं की छात्रा संग छेड़खानी, मारपीट और बदसलूकी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र में आरोपी यश कुमार ने छात्रा को कोचिंग जाते समय रास्ते में रोक लिया। विरोध करने पर उसने छात्रा के साथ पहले मारपीट की, उसे तीन थप्पड़ मारे और फिर उसके चेहरे पर थूक दिया। आरोपी ने छात्रा को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन छात्रा के विरोध और कोचिंग साथियों के पहुंचने पर वह धमकी देकर मौके से भाग निकला। 

'मुझे माफ कर दीजिए, आज से हर लड़की को अपनी मां-बहन समझूंगा'
घटना की जानकारी पीड़िता की मां को हुई तो वह पहले थाने में शिकायत करने पहुंचीं, लेकिन कार्रवाई न होने पर वह अपनी बेटी को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार के पास पहुंच गईं। उनके निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस की सख्ती के चलते आरोपी यश कुमार गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा। जिसमें लिखा था, 'मुझे माफ कर दीजिए, आज से हर लड़की को अपनी मां बहन समझूंगा।'

पीड़िता की मां ने बताई पूरी घटना 
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी कई दिनों से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था। आठ सितंबर की शाम आरोपी ने अपने 8-10 दोस्तों के साथ कोचिंग जा रही छात्रा को घेर लिया। फिर छात्रा का रास्ता रोककर उसका हाथ पकड़ लिया। जब उसने विरोध किया तो उसने छात्रा को थप्पड़ मारे और मुंह पर थूक दिया। छात्रा के साथियों ने इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके दोस्तों ने मिलकर उन्हें भी पीटा।  

पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी 
डीसीपी डीएन चौधरी ने बताया कि महिला की शिकायत पर छेड़खानी, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही छात्रा का 164 सीआरपीसी के तहत बयान भी दर्ज कराया जाएगा। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static