गोंडा में भीषण सड़क हादसा: कार और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर, 2 की मौत, तीन बच्चे घायल
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 03:31 PM (IST)
Gonda News, (ओम चंद शर्मा): जिले के गोंडा-बलरामपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार 1 बजे कार और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर में बड़ा हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग जिसमे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक पुरुष व एक महिला शामिल है।

घटना गिलौली बाजार के पास की बताई जा रही है। टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट काटकर शवों को बाहर निकाला। वहीं, घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोडवेज बस और बलेनो कार में जोरदार टक्कर हुई है उसके बाद चीख पुकार की आवाज सुनाई पड़ी। तत्काल इसकी सूचना एम्बुलेंस और पुलिस को दी गई। आपको बताते चलें की मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

