आवारा कुत्तों का आतंकः डेढ़ साल की मासूम बच्ची को बनाया शिकार

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 01:15 PM (IST)

रामपुरः उत्तर प्रदेश में कुत्तों के हमलों की लगातार हो रही घटनाओं ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। आए दिन आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला रामपुर जिले का है। जहां डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। तभी आस-पड़ोस के मजदूरों की बच्ची पर नजर पड़ी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया। जिसके बाद बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली टांडा का है। यहां शुक्रवार सुबह को मासूम अफशा घर में खेल रही थी। तभी उसकी दादी घर के एक कमरे में कुरान पड़ रही थी और अफशा की मां घर की छत पर कपड़े डालने गई थी। इसी दौरान घर में 4-5 आवारा कुत्ते घर में घुसकर मासूम को खींचकर बाहर ले गए। तभी कुछ मजदूर वहां काम कर रहे थे। जब मजदूरों ने कुत्तों को बच्ची पर हमला करते हुए देखा तो उन्होंने भाग कर बच्ची की जान बचाई।

जिसके बाद बच्ची को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। साथ ही उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगाया गया। जिसके बाद बच्ची को उसके मां-बाप के साथ घर भेज दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static