अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, गरीब मरीजों को बांटने वाली सरकारी दवा गटर में फेंकी

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 12:53 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः प्रदेश में भले ही सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने की लाख कोशिश कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही दिखाई दे रही है। ताजा मामला लखीमपुरखीरी का है। यहां लापरवाह अस्पताल स्टाफ ने गरीब मरीजों को बांटने के लिए आई दवा गटर में फेंक दी है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक निघासन ज़िला बेहद पिछड़े इलाकों में शुमार है। यहां आधी से ज़्यादा आबादी गरीब है और गरीब मरीजो को दवा बाहर से ना खरीदनी पड़े इसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें दवा मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन लापरवाह डॉक्टरों ने उन्हें बंटवाने के बजाय गटर में फेंक दिया है।
PunjabKesari
वहीं अस्पताल में मरीजों को लगातार दवा बाहर से लिखी जाने की शिकायत रहती है। फिलहाल इस मामले में क्या कार्रवाई होती है देखने वाली बात होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static