Allahabad University में बवाल: हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़े, 100 पर FIR

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 03:44 PM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के छात्र देर रात किसी बात को लेकर दो गुट आपस में आमने सामने हो गए। बताया जा रहा है कि दोनो तरफ से छात्रों ने एक दूसरे पर पथराव किया। बताया जा रहा है कि यह झड़प जीएन झा और एस एस एल हॉस्टल के छात्रों के बीच हुआ। पथराव को देखते हुए आस पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।  पुलिस को देखते ही छात्र मौके से फरार हो गए। मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बमबारी और पथराव करने वालों की तलाश में जुट गई है। मामले में नाका चौकी प्रभारी की ओर से खुद तहरीर देकर लगभग 100 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ बलवा बमबारी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

वहीं एसीपी राजेश यादव का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि दिन में छोले भटूरे की दुकान पर किसी बात को लेकर दोनों हॉस्टल के कुछ छात्रों के बीच विवाद हुआ था। रात में झगड़ा इसी बात को लेकर हुआ या कोई अन्य विवाद था। यह उपद्रव में शामिल लड़कों के पकड़े जाने के बाद ही बताया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static