ऐसे में कैसे रुकेगी कोरोना की चैन, व्यापारी उड़ा रहे है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 08:14 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचा रखा है। अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन के लिए चारों तरफ हाहाकार मचा रखा हर दिन मौतों को आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इस गंभीर संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश 10 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। जरूरी सामान को छोड़कर सभी दुकानें बंद है। परंतु कुछ दुकानदार सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है ऐसा ही ताजा मामला चित्रकूट जनपद से सामने आया है जहां पर चोरी छिपे  दुकानें खोल कर दुकानों पर भीड़ जुटा रहे है। आखिर ऐसे में कैसे निपटा जा सकेगा।

बता दें कि मामला चित्रकूट जिले के बस स्टैंड स्थित मोबाइल मार्केट का है जहां पर सरकार एवं प्रशासन से बेखौफ होकर कोरोना मोबाइल दुकानदार दुकानों पर भीड़ जुटा रहे है। ऐसे में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static