आखिर कैसे हुई संभल हिंसा, किस ने की साजिश? जांच कर सही वजह पता लगाएगा न्यायिक आयोग

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 09:07 AM (IST)

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए है। हिंसा के दौरान आगजनी और तोड़फोड, पथराव हुआ। इसमें कई प्रदर्शनकारी भी घायल हुए है। इस घटना में आखिर किस का हाथ और हिंसा क्यों हुई? अब इन सब सवालों के जवाब के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया है।

PunjabKesari
योगी सरकार ने किए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन
दरअसल, राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए बृहस्पतिवार को तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया, जिसका अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा को बनाया गया है। वहीं सेवानिवृत्त आईएएस अमित मोहन प्रसाद और सेवानिवृत्त आईपीएस अरविंद कुमार जैन को आयोग का सदस्य बनाया गया है। आयोग को हिंसा के कारणों और संबंधित पहलुओं की गहन जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः Jama Masjid Case: आज अदालत में पेश होगी सर्वे रिपोर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

PunjabKesari
घटना की सही वजह भी पता लगाएगा आयोग
यूपी सरकार ने मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। रिटायर्ड जज डी. के. अरोड़ा की अध्यक्षता में रिटायर्ड IAS अमित मोहन प्रसाद और पूर्व डीजीपी ए के जैन इस आयोग के सदस्य होंगे। देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला किया है। आयोग दो महीने में इस मामले की जांच कर पता लगाएगा कि यह घटना कोई सुनियोजित साजिश थी अथवा अचानक घटित हुई थी। यदि साजिश थी तो इसके पीछे किन लोगों की भूमिका थी। साथ ही, घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बरकरार रखने का लिए उठाए गए कदम सही थे कि नहीं। आयोग गहनता से जांच करके घटना की सही वजह भी पता लगाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए राज्य सरकार को अहम सुझाव भी देगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static