महिलाओं को कब तक 10 हजार रुपए दोगे… बिहार के नतीजों पर अखिलेश ने कहा- ‘ये जीत यूपी की तरह नहीं हो सकती’
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 12:29 AM (IST)
Lucknow News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 202 सीटें अपने नाम कर लीं, जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को महज 35 सीटों पर सिमटना पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में रैलियां कर चुके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब इस परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने कहा कि “चुनाव जीत और हार दोनों से सीखने का मौका देते हैं।” उन्होंने एनडीए की 202 सीटों की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने बड़े आंकड़े को समझ पाना मुश्किल है।
“202 सीटें हजम नहीं हो रहीं”… अखिलेश
अखिलेश ने कहा, “एनडीए की 202 सीटों की जीत डबल सेंचुरी जैसी है, इसे पचा पाना मुश्किल है। अगर कोई दल इतनी सीटें जीत सकता है, तो जहां सीटें ज्यादा हैं, वहां तो 70-80% सीटें भी जीती जा सकती हैं। लेकिन यह भी सच है कि कोई भी दल 90% जनता के साथ काम करके अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।”
“हार से बड़ा सबक मिलता है”
जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या बिहार के नतीजे सबक हैं? स पर अखिलेश ने कहा कि यूपी ने हार से सीखा है, “एक समय हमने सिर्फ 5 सीटें जीती थीं, सरकार नहीं बना सके थे। लेकिन बाद में हमने डबल इंजन सरकार को हराया। हार कभी भी आखिरी नहीं होती, वह मौका देती है दोबारा मजबूत होकर खड़े होने का।”
“बिहार की जीत यूपी की जीत जैसी नहीं”
अखिलेश यादव ने बिहार और यूपी के चुनावों की तुलना को गलत बताते हुए कहा, “बिहार की जीत, यूपी की जीत से मेल नहीं खा सकती। यूपी की राजनीति अलग है और यहां की चुनौती अलग है। 2027 के चुनाव के लिए हमारे पास 423-24 दिन बचे हैं। 403 सीटों वाले राज्य में हमें अभी से जमीन पर काम शुरू करना होगा।”
“महिलाओं को 10 हजार कब तक दोगे?”- BJP पर तंज
महिलाओं के वोट बीजेपी को अधिक मिलने के दावे पर अखिलेश ने टिप्पणी की- “कब तक आप महिलाओं को 10 हजार रुपए देंगे? सम्मानजनक जीवन कब देंगे? सिर्फ पैसे देकर वोट ले लेना समाधान नहीं है। हमारे यहां बिहार और यूपी के लोग रोजगार के लिए घर छोड़कर बाहर जाते हैं, बॉन्डिंग से दूर होते हैं। सरकार परिवार को एक साथ रखने के लिए क्या कर रही है?” उन्होंने आरोप लगाया कि कई राज्यों में योजनाओं की तरह आगे चलकर बिहार में भी नियम और शर्तें जोड़कर महिलाओं की मदद सीमित कर दी जाएगी।
एनडीए की जीत से यूपी की राजनीति में हलचल
बिहार में एनडीए के इस जोरदार प्रदर्शन ने यूपी की राजनीति में भी नई चर्चाओं को जन्म दिया है, खासकर 2027 के विधानसभा चुनावों की ओर बढ़ते कदमों के बीच।

