UP में कितने BJP सांसदों का कटेगा टिकट? यूपी BJP अध्यक्ष का ये रहा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 04:16 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में बीजेपी भी अपनी चुनावी रणनीति को धार देने में जुटी है। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि जनता के बीच लगातार उपस्थिति दर्ज कराने और अपने संकल्पों को पूरा करने वाली भाजपा आगामी लोक सभा चुनाव में अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएगी।
PunjabKesari
उनका कहना है कि सामाजिक-राजनीतिक समीकरण को महत्व देने के साथ जिताऊ उम्मीदवार होना भी लोक सभा चुनाव में टिकट वितरण की कसौटी होगी। उनका यह भी मानना है कि भाजपा सांसदों के कार्य और व्यवहार के मूल्यांकन में पार्टी के बूथ कार्यकर्ता की रिपोर्ट सटीक होती है। भाजपा का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद भाजपा और उसके सहयोगियों को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले। पार्टी ने अपने संकल्पों को पूरा किया है या उन्हें पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। एक निजी समाचार चैनल से बातचीत कर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर जवाब दिए।
PunjabKesari
किस आधार पर होगा टिकट वितरण
उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट वितरण का आधार क्या होगा? इस पर उनका जवाब आया कि भाजपा में प्रत्याशी चयन के लिए नीचे से शीर्ष स्तर तक बातचीत, परामर्श, सहमति तो होती ही है, सामाजिक-राजनीतिक समीकरण के साथ ही प्रत्याशी के चुनाव जीतने की संभावना पर गौर फरमाने के बाद पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति टिकट के बारे में निर्णय करती है।

कितने सांसदों के टिकट काटेगी भाजपा? 
यूपी प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया कि उप्र में अपने कितने सांसदों के टिकट काटेगी भाजपा? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि टिकट वितरण में हमेशा नए-पुराने चेहरों का मिश्रण होता रहा है और अगला लोकसभा चुनाव भी इस दृष्टि से अपवाद नहीं होगा। टिकट देने और काटने का निर्णय पार्टी की चुनाव समिति करेगी। अभी इस बारे में कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static