बेजुबानों पर इंसानों का कहर! घोड़े के पेट पर चढ़ कूद-कूद कर शख्स ने किया डांस...पुलिस देखती रही तमाशा, VIDEO VIRAL
punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 12:41 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक घोड़े के साथ सरेआम क्रूरता का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाएगें। जहां दंगल में करतब दिखाने के नाम पर घोड़े को जबरन गिराकर उसके पेट पर चढ़कर नृत्य किया गया। हैरानी की बात ये है कि तमाशा देखने वालों की भीड़ में पुलिस भी शामिल थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ताजा मामला जिले के सरेनी थाना के रावतपुर कलां का है। यहां जन्माष्टमी के अवसर हर साल मेला लगता है। इस दौरान घोड़ों की रेस भी होती है। इन्ही रेस वाले घोड़ों में से एक को ज़मीन पर ज़बरदस्ती लेटा कर एक व्यक्ति उसके पेट पर कूद कूद कर डांस कर रहा है। घोड़े के पेट पर चढ़कर शख्स ने खूब करतब दिखाया। इसका वीडियो वायरल हो गया और वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़े के मालिक ने उसका मुहं बड़ी बेरहमी से दबा रखा है। चौकाने वाली बात यह है कि यह सारा करतब पुलिस भी देख रही थी।
वहीं, इस वीडियो का संज्ञान में लेते हुए जिलाअधिकारी माला श्रीवस्तव ने संबंधित अधिक्कारियो को जांच के आदेश दिए हैं और कार्यक्रम के आयोजक समेत अन्य जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। जिला अधिकारी माला श्रीवस्तव ने कहा है कि वायरल वीडियो को उन्होंने देखा है उस वीडियो के आधार पर साफ है कि किस तरीके से घोड़े और लोग चढ़ कर करतब दिखा रहे हैं वह निंदनीय है।