गोरखपुर में सैकड़ों चमगादड़ों की एक साथ मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 03:33 PM (IST)

गोरखपुर: जनपद में मंगलवार को एक अजीब घटना हुई। यहां पर रहस्मयी तरीके से एक बाग में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम ने पहुंच कर सभी मृत चमगादड़ों के शव को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है।

बता दें कि बेलघाट के कस्बे के बगल में स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पीछे आम के बगीचे में सैकड़ों चमगादड़ मृत पाएं गए। डीएफओ का कहना है कि अभी मौत का कारण पता नहीं है, लेकिन अचानक बढ़ी गर्मी के कारण ऐसा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इस समय यहां पर अगल-बगल के तालाब सूख गये हैं। पानी नहीं मिलने के कारण चमगादड़ भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्यास से भी मौत हो सकती है। हालांकि अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा इनकी मौत की असल वजह क्या है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static