अयोध्या से सैकड़ों लोगों ने सपा के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर लगाई मदद की गुहार, जाने क्या है वजह..

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 05:45 PM (IST)

लखनऊः रामनगरी अयोध्या में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। जिसमें से ज्यादातर सेना के परिवार शामिल थे जो अपने जिला प्रशासन से दुखी हो कर अखिलेश यादव के पास मदद की उमीद लेकर आए हैं। सेना के परिवार वालों ने बताया कि अयोध्या प्रशासन ने इन लोगों में से कई लोगों के घरों पर यह कहते हुए बुलडोजर चला दिया कि ये मकान बाढ़ इलाके में आते है।

जानकारी के मुताबिक मुलाकात करने आए लोगों में ज्यादातर आर्मी के रिटायर्ड जवान थे। जो बहुत सालो से अयोध्या में रह रहे है और अब उनके घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा। जिसकी वजह जिला प्रशासन बता रहा है कि यह सारे मकान बाढ़ के इलाके में बने है। हालांकि अयोध्या वासियों का कहना है कि वह काफी समय से यहां रह रहे है। उन्होंने अपनी पूरी मेहनत के साथ अयोध्या में प्लॉट खरीद कर घर बनाया है। वही सरकार की तरफ से दिए जाने वाली सारी सहुलतें बिजली कनेक्शन से लेकर पानी तक सब है। इसके बाद भी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन मकान को गिराने में लगे हुवे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static