मंडी समिति में सैकड़ों गेहूं लदी ट्रालियां खड़ी, कांग्रेस की मांग खरीदा जाए किसानों का गेहूं
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 09:02 PM (IST)

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तो कागज में गेंहू खीद की वहवाही लूट रही जब कि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही ताजा मामलाअंबेडकरनगर से सामने आया है। जहां पर गेंहू खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंडी समिति अकबरपुर में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का कहना है कि अभी भी मंडी समिति में सैकड़ों की संख्या में गेहूं लदी ट्रालियां खड़ी है। आज आखिरी दिन होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही किसानों ने बताया कि सत्यापन ज्यादा होने के बावजूद सिर्फ 30 कुंतल गेहूं की खरीद हो रही है। जिससे हमें अपना गेंहू लेकर वापस जाना पड़ रहा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित वर्मा ने बताया कि हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कल ही योगी सरकार को पत्र लिख दिया था कि अभी भी बड़ी संख्या में किसानों के गेंहू की खरीद नहीं हो पाई है।इसलिए खरीद की तिथि बढ़ाई जाए लेकिन इसके बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगा और खरीद की तिथि नहीं बढ़ाई गई। जिले के सबसे बड़े केंद्र मंडी समित में बड़ी संख्या में गेहूं की ट्रालियां खड़ी है। जिसकी खरीद आज नहीं हो पाएग।छोटे-छोटे केंद्रों पर ही ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी है उन्होंने सरकार से मांग की है कि तिथि बढ़ाई जाए जिससे किसानों का गेंहू आसानी से खरीदा जा सके।
किसान सुरेश मिश्रा ने बताया कि अभी हम लोगों को गेहूं खरीदा नहीं जा सका है। हालांकि कागज जमा कर लिया गया है। लेकिन हमें टोकन नहीं दिया गया है वही कुछ किसानों ने बताया कि उनका सत्यापन 85 से 100 कुंतल का है। लेकिन उनसे कहा जा रहा है कि सिर्फ 30 कुंतल गेंहू प्रति किसान से खरीद की जाएगी। किसान बचे हुए गेंहू को लेकर कहां जाए मजबूरन आढ़तियों के हाथों कम दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।