Crime News: अपनों की उपेक्षा से आहत बुजुर्ग ने की बेटे-बहु की हत्या, पत्नी भी नहीं देती थी खाना
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 01:25 PM (IST)

बांदाः बुढ़ापे में अपनो के बेरुखी से दुखी बुजुर्ग ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। जिसे सुनकर न केवल लोगों के बल्कि पुलिस के भी होश उड़ गये हैं। मामला बांदा जिले का है। जहां बेटे-बहू व पत्नी की उपेक्षा के शिकार व्यक्ति ने बेटे व बहू की 13 जून को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। 25 जून यानी रविवार को पुलिस ने खुलासा किया है। हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि कोई उसकी सुनने वाला नहीं था। जमीन, घर पर कब्जा कर लिया गया था। यहां तक कि पत्नी भी उसका साथ नहीं दे रही थी। वह आजकल मायके में हैं। इसी के चलते उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
क्या है पूरा मामला?
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव निवासी मन्नूलाल 13 जून की रात खलिहान में सो रहा था। पिता देशराज(60) ने उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बेटे की हत्या करने के बाद घर पहुंचे देशराज ने आंगन में सो रही बहू चुन्नी देवी की भी कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस हत्यारोपी देशराज को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पन्ना जिले के अजयगढ़ के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप- बहू व बेटे नहीं देते थे खाना
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि देशराज (60) के पास करीब 16 बीघा जमीन है। इस जमीन पर उसका बेटा मन्नूलाल व बहू कब्जा किए हुए थे। जबकि हत्यारोपी उस जमीन को बेचना चाहता था। इतना ही नहीं बेटे व बहू उसे खाना भी नहीं देते थे। उसे अलग रहकर खाना बनाना पड़ता था। उसकी पत्नी भी बहू और बेटे के साथ रहती थी। इसी आवेश में आकर उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।