हत्या के मामले में पति-पत्नी को फांसी की सजा, जमीन विवाद में 6 लोगों की हुई थी निर्मम हत्या

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 07:57 PM (IST)

लखनऊ: CBI कोर्ट एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के मामले में पति-पत्नी को मृत्यु दंड की सजा सुनाई है। साल 2020 में बंथरा थाना क्षेत्र में अजय सिंह और उसकी पत्नी रूपा सिंह पर आरोप लगा था कि दोनों ने  मिलकर अपनी ही मां-बाप, भाई भाभी और उनके दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। शुक्रवार को लखनऊ कोर्ट ने पति-पत्नी को 6 परिजनों की हत्या का दोषी करार दिया है और फांसी की सजा सुनाई। साथ ही एक-एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

आप को बता दें कि राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित गोदौली गांव में साल 2020 में 30 अप्रैल को 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिन लोगों की हत्या हुई थी, उनमें दो बच्चे भी शामिल थे, हत्यारों को उन पर भी रहम नहीं आया था। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी अजय सिंह और उनकी पत्नी रूपा सिंह को आज फांसी की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे की वजह जमीन विवाद था। अजय सिंह और उनकी पत्नी पर आरोप लगा था कि दोनों ने मिलकर माता रामदुलारी, पिता अमर सिंह, भाई अरुण सिंह, भाभी राम सखी और उनके दोनों बच्चों को धारदार हथियार और तमंचे से मौत के घाट उतार दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static