महाकुंभ से लौट रहे कार सवार पति-पत्नी को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत, जानिए किस जिले के थे श्रद्धालु
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 08:05 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_16_246558232road-accident.jpg)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के चित्राहाट थाना इलाके में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और एक ट्रक की भीषण टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सोमवार को थाना चित्राहाट इलाके में सहायपुर गांव के पास ये हादसा हुआ।
कार सवार छह लोग महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार एक बड़े ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में महेंद्र प्रताप (50) और उनकी पत्नी भूरी देवी (48) की मौत हो गयी जबकि एक वृद्ध महिला समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर सुविधाओं वाले केंद्र रेफर किया गया है।
थाना चित्राहाट के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। कार सवार सभी लोग आगरा जिले के ही रहने वाले हैं और महाकुंभ से लौटकर अपने गांव रसूलाबाद वापस जा रहे थे।