दहेज में कार न मिलने पर ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाला, पति ने व्हाट्सएप दिया तलाक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 08:45 PM (IST)

बरेली: दहेज में कार न मिलने पर ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया और फिर उसे उसके पति ने व्हाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेजकर तलाक दे दिया। पीड़ित परिवार ने लड़के वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उसे रखने से ही इनकार कर दिया। महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बारादरी की एजाजनगर गौटिया स्थित पानी की टंकी के पास रहने वाली अलीशा खान की किला के मलुकपुर निवासी युवक से प्रेम प्रसंग था। इसके चलते उन्होंने 7 मई 2020 को निकाह कर लिया। आरोप है कि इसके बाद ससुरालवाले उससे दहेज की मांग करने लगे। ज्यादा परेशान करने पर अलीशा के परिजनों ने 8 मार्च 2021 को पांच लाख रुपये खर्च करके लड़की को विदा किया। इसके कुछ दिन बाद अलीशा के ससुराल वाले उससे दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे पीटकर निकाल दिया। इसके बाद 31 नवंबर की रात पति ने महिला को व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया। महिला ने मंगलवार को इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है।

फोन पर दे दिया तीन तलाक
इसी तरह का एक अन्य मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी का है। शादी के चंद महीनों में ही ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी। पति जहां पत्नी को अप्राकृतिक संबंध बनाने को मजबूर करता था वहीं मौका पाकर देवर और ससुर भी छेड़छाड़ करते थे। इसकी शिकायत करने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया और फिर मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया। मामले में न्यायालय के आदेश पर शिया धर्म बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपिय खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि इसी वर्ष फरवरी में उसकी शादी उत्तर प्रदेश में रहने वाले युवक से हुई थी। आरोप है कि ससुराली निकाह के दूसरे दिन से ही कम दहेज लाने के ताने देने लगे। ससुराली मायके से बाइक और दो लाख रुपए लाने का दबाव बना रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static