पत्नी का आरोप- दवा के लिए 30 रुपये मांगने पर पति ने दिया तीन तलाक

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 10:50 AM (IST)

हापुड़ः तीन तलाक कानून के अस्तित्व में आने का बाद भी इससे संबंधित मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के हापुड़ से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां पत्नी द्वारा दवा के लिए मात्र 30 रुपये मांगने पर पति ने उसे तलाक दे दिया।

पीड़िता का आरोप है कि पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। साथ ही उसके दो बच्चों को भी उससे अलग कर दिया। इस घटना से परेशान पीड़िता जब मायके गई और उसने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया तो सभी के होश उड़ गए।

पीड़िता ने बताया कि जब वह पति के खिलाफ मामले की शिकायत करने थाने पर पहुंची तो पुलिस ने उसे दोबारा आने की बात कहकर मामले को टाल दिया। पीड़िता के मुताबिक पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static