इज्जत बचाने के लिए पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, अब पति खुद बना आरोपी – ''रियल लाइफ फिल्म'' का हैरान कर देने वाला ट्विस्ट!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 07:05 AM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। यह मामला कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा गांव का है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंध से परेशान होकर जो किया, वह हर किसी को चौंका गया। पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में करवा दी। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है – पत्नी और उसका कथित प्रेमी दोनों ही पुलिस और पति पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
शादी के बाद ही शुरू हो गया विवाद
इस पूरी कहानी की शुरुआत 2 मार्च 2025 को हुई, जब शिव शंकर प्रजापति की शादी उमा प्रजापति से हुई। शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी, लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी उमा का अपने पुराने प्रेमी से संपर्क बना रहा। वह अक्सर फोन पर बात करती और कई बार मिलने भी जाती थी। इन सब बातों से पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे।
पति ने उठाया अनोखा कदम
इन झगड़ों और तनाव से परेशान होकर पति शिव शंकर ने ऐसा कदम उठाया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। उसने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में करवा दी। मंदिर में शिव शंकर ने पत्नी को माला पहनाई और प्रेमी से सिंदूर भरवाकर उसका हाथ प्रेमी को सौंप दिया। शिव शंकर का कहना है कि मैं नहीं चाहता था कि किसी की जान जाए। आए दिन ऐसी घटनाओं में खून-खराबा होता है, इसलिए मैंने शांति का रास्ता चुना। वह कहते हैं कि उन्होंने समाज और अपनी जान की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया।
अब पत्नी ने लगाए पति पर आरोप
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। अब पत्नी उमा ने अपने पति पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उमा का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी नहीं की, बल्कि जबरन उसकी शादी कराई गई। उमा का कहना है कि मैं अपने पति शिव शंकर के साथ ही रहना चाहती हूं। पुलिस ने जबरन मुझसे हलफनामा साइन करवाया और मेरे भाई से ही मेरी शादी करवा दी। उसका यह भी आरोप है कि शिव शंकर का किसी दूसरी महिला से संबंध है, इसलिए उसने यह सब नाटक किया।
प्रेमी ने भी बताई पुलिस की जोर-जबरदस्ती
उमा के कथित प्रेमी विशाल ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विशाल ने कहा कि पुलिस ने मुझे जबरन उठाया, मेरी गाड़ी जब्त कर ली और मुझ पर चोरी का झूठा आरोप लगाया। इसके बाद मुझ पर शादी का दबाव बनाया गया। मेरी और उमा की शादी अपनी मर्जी से नहीं हुई।
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे विवाद पर कमरौली थाना प्रभारी मुकेश ने कहा कि उमा ने अपनी मर्जी से शादी की थी और उसने हलफनामा भी दिया है। उनका कहना है कि पति-पत्नी और प्रेमी के आरोप बेबुनियाद हैं और जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।
गांव में मचा है हड़कंप
यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग पति के फैसले को समझदारी बता रहे हैं तो कुछ इसे मजबूरी का नाम दे रहे हैं। वहीं, अब जब पत्नी और प्रेमी ने आरोप लगाए हैं, तो मामला और ज्यादा उलझ गया है।