सरकारी शिक्षिका पर पति का गंभीर आरोप, कहा- नौकरी लगने के बाद हो गई बेवफा

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 05:22 PM (IST)

Mathura News: इन दिनों एसडीएम बनी ज्योति मौर्या खासी चर्चाओं में हैं। उन पर एसडीएम बनने के बाद पति को छोड़ने का आरोप लगा है। कुछ ऐसा ही मामला कान्हा की नगरी मथुरा में भी देखने को मिला है। यहां पर एक प्राइवेट टीचर ने अपनी पत्नी पर सरकारी नौकरी लगने के बाद उसे छोड़ देने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

बता दें कि मथुरा ब्लॉक के गांव नगला धनिया निवासी शैलेन्द्र सिंह की शादी 8 दिसम्बर वर्ष 2016 में महावन निवासी गीता सागर से हुई थी। शैलेन्द्र बीटेक करने के बाद एक प्राइवेट कॉलेज में टीचर था जबकि गीता बीएड के बाद शिक्षिका बनने की तैयारी में लगी हुई थी। 69 हजार शिक्षक भर्ती में गीता का नम्बर भी आ गया और गीता की नियुक्ति बतौर शिक्षिका हो गई। इस दौरान गीता ने 2 बच्चियों को भी जन्म दिया। कहानी में मोड़ यहीं से आता है। सरकारी नौकरी लगने के बाद गीता अपने मायके में रहने लगती है।

PunjabKesari

'जैसे ही सैलरी मिलनी शुरू हुई पत्नी घर छोड़कर चली गई'
गीता के पति शैलेन्द्र का आरोप है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी तब तक उसके साथ रही जब तक कि उसे वेतन नहीं मिला। जैसे ही उसे वेतन मिलने लगा उसकी पत्नी ने उसका साथ छोड़ दिया। शैलेन्द्र का यह भी आरोप है पत्नी को टैट की कोचिंग के लिए उसने खुद ने भी पढ़ाया और करीब एक लाख रुपए कर्जे पर लेकर उसे कोचिंग भी दिलवाई। शैलेन्द्र ने कहा कि उसकी पत्नी उसकी दोनों बेटियों को लेकर करीब दो साल से अपने मायके रह रही है। वह उसे कई बार लेने भी गया, लेकिन उसके ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी।

PunjabKesari

पत्नी ने भी पति पर लगाए गंभीर आरोप
इस पूरे मामले में शैलेन्द्र की पत्नी गीता सागर से फोन पर बात हुईं। गीता ने अपने पति के आरोपों को नकारते हुए उल्टे उसी के ऊपर आरोपों की बौछार कर दी। गीता ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे आए दिन मारता पीटता था। दहेज के लिए परेशान किया करता था। जिससे परेशान होकर उसने तलाक लेने का फैसला किया है, न कि नौकरी लगने के चलते उसे छोड़ा है। वहीं, गीता ने कहा कि उसकी पढ़ाई पर खर्चा करने का उसके पति का दावा भी गलत है, उसकी पढ़ाई पर सारा खर्चा उसके पिता ने किया है। वहीं, इस मामले में ग्रामीणों ने भी शैलेन्द्र के आरोपों को सही बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static