पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा तो पति ने आग लगाकर दी जान, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 02:46 PM (IST)
गाजियाबाद ( संजय मित्तल ): दीपावली की रात नंदग्राम थाना क्षेत्र में पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पति ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। आग लगने पर उसने पड़ोसियों का दरवाजा पीटकर मदद की गुहार लगाई। जब तक लोगों ने दरवाजा खोला, तब तक युवक काफी जल चुका था।

लोगों ने कपड़ा और मिट्टी डालकर आग बुझाई और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने झुलसे युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान युवक की मंगलवार की दोपहर मौत हो गई।

