पानी गर्म करने को लेकर हुआ झगड़ा, पति ने तीन तलाक बोलकर पत्नी को घर से भगाया

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 01:54 PM (IST)

बाराबंकी: तीन तलाक को लेकर कानून भले बन गया हो, पर इसकी आड़ में मुस्लिम महिलाओं की यातनाओं का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आया है, जहां पानी गर्म करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। फिर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। फिलहाल पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

मामला जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर गांव का है, जहां पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते थे। 16 साल पहले शादी हुई थी और उसके पांच बच्चे हैं। पीड़िता ने बताया कि गुरुवार को दवा खाने के लिए पति को गर्म पानी दिया तो वो नाराज हो गए और बोले कि हम खुद ही कर लेंगे। तो हमने भी कह दिया कि कर लो। फिर इस पर वो नाराज हो गए और तीन बार तलाक बोल कर हमें घर से भगा दिया। साथ ही सभी बच्चों की पिटाई भी किए।

एसओ दर्शन यादव के अनुसार, एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static