पत्नी से परेशान पति ने निगला जहरीला पदार्थ: शामली में महिला थाने के बाहर जहर खाया, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 10:16 PM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पत्नी से परेशान एक पति द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन किए जाने का मामला सामने आया है। जहां उक्त व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके संबंध में पीड़ित पति द्वारा महिला थाने में शिकायत की गई थी। जहां महिला थाने में पति-पत्नी को बुलाया गया था लेकिन जब वह काउंसलिंग के बाद महिला थाने से बाहर निकला तो उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे पुलिस और परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए नायाब तहसीलदार और सीओ सिटी भी अस्पताल में मौजूद रहे।
बता दें कि थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद निवासी सियाराम का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व गांव महरमपुर निवासी भारती के साथ हुआ था। जिनके दो बच्चे भी है। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत पति द्वारा महिला थाना शामली में की गई थी। जहां पुलिस द्वारा महिला थाने में आज पति पत्नी को बुलाया गया था। बताया गया है कि दोनों महिला थाने पहुंचे थे। जहां पुलिस द्वारा की गई काउंसलिंग के बाद पीड़ित पति ने महिला थाने से बाहर निकलते ही विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद पुलिस विभाग के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने युवक को बदहवास हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
नायाब तहसीलदार को दिए गए बयान में पीड़ित पति ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। जिसके चलते आज उसे महिला थाने में बुलाया गया था और वह अपने कस्बे से ही विषैला पदार्थ खरीदकर लाया था। जिसका सेवन उसने काउंसलिंग के बाद महिला थाने से बाहर निकलकर किया है। इस दौरान अस्पताल में नायाब तहसीलदार रविंद्र कुमार, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी सहित अन्य कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने पीड़ित पति को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।