‘अपने पति के साथ संबंध बनवाना चाहती है’, एक महिला ने दूसरे पर लगाया आरोप...पति-पत्नी का खोला पोल

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 03:42 PM (IST)

शामली:  यूपी के शामली जिले में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक महिला अपने ही पति से दूसरी महिला का संबंध बनवाना चाहती है।

आपको बता दें कि यह विचित्र घटना जिले के कांधला क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर एक महिला ने एक महिला पर रुपये और जेवर लेने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोप यह भी लगा है कि महिला उसको अपने पति के साथ रिलेशनशिप में रखना चाहती है और जबरदस्ती अवैध संबंध बनवाना चाहती है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र मिलने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जूट गई है।

गौरतलब है कि रविवार को महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को शिकायत कर बताया कि कस्बे की एक महिला ने उससे कुछ रुपया और जेवर उधार ले रखे हैं। आरोप है कि महिला उस पर अपने पति के साथ रिलेशनशिप में रहने और अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रही है।

मना करने पर मारते हैं पति-पत्नी
पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत में यह भी कहा कि जब मैं विरोध करती हूं तो महिला और उसका पति मेरे से मारपीट करने लगते हैं। रविवार को भी उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसका मोबाइल तोड़ दिया। पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static