मेरठ में पति ने घर के हर कोने में लगाए जासूसी कैमरे, विरोध करने पर पत्नी को पीटा – पुलिस ने तुरंत दर्ज किया मामला!
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 10:50 AM (IST)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने घर के हर कोने में कैमरे लगाकर उसकी जासूसी की और जब उसने विरोध किया तो पति ने उसे पीटा।
घर के अंदर भी लगाए गए कैमरे
पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने बिना उसकी अनुमति के घर के अंदर कई कैमरे लगा दिए। रसोई और बेडरूम जैसी निजी जगहों तक में कैमरे लगे थे। जब महिला को यह पता चला, तो वह दंग रह गई और कैमरे हटाने की मांग की। इसके बाद पति ने उल्टा उसकी पिटाई कर दी।
परिवारिक बैठक के बावजूद नहीं हटाए गए कैमरे
महिला ने इस बात को ससुराल और मायके पक्ष को बताया। दोनों पक्षों की बैठक हुई और तय हुआ कि कैमरे केवल घर के बाहर, गेट और पीछे वाले हिस्से में लगाए जाएंगे। इसके बावजूद पति ने कैमरे नहीं हटाए और पत्नी को धमकाना जारी रखा। महिला का कहना है कि लगातार उसकी जासूसी की जा रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। विरोध करने पर पति ने दोबारा मारपीट की।
पुलिस में शिकायत और कार्रवाई
मारपीट के बाद महिला सीधे थाने पहुंची। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट मिल चुकी है और मामले की जांच जारी है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

