''केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार हूं, सरकारी नौकरी लगवा दूंगा'', 5 लाख की ठगी करने के बाद धमकी दे रहा आरोपी

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 11:37 AM (IST)

Lucknow: प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी का हो, लेकिन  हर सरकार में नौकरी के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है। कभी खुद को अधिकारी बताकर, कभी किसी नेता का करीबी बताकर तो कभी किसी मंत्री के नाम पर नौकरी के लिए पैसे लिए जाते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने खुद दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। 

खुद को बताया डिप्टी सीएम का रिश्तेदार
आपको बता दें कि यह मामला प्रदेश के ताजनगरी आगरा जिले का है, जहां नगला परसौती सदर के रहने फौरन सिंह कुशवाह ने पुलिस को बताया कि, समाज का होने के चलते उसका परिचय मोतिया की बगीची लंगड़े की चौकी निवासी विनोद कुशवाह से हुआ था। विनोद ने खुद को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार और करीबी बताया। पीडब्लूडी के बड़े अधिकारियों में तक अपनी पहुंच बताते हुए उनके पुत्र की नौकरी लगवाने की बात कहकर साढ़े पांच लाख रुपये मांगे। सरकारी नौकरी के लालच में आकर युवक ने उसे सवा पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने खुद को डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बताते हुए उल्टा फंसाने की धमकी देने लगा।

पैसे मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी 
पीड़ित के अनुसार सितंबर 2022 में उन्होंने विनोद कुशवाह को किस्त में सवा पांच लाख रुपये दिए। रकम लेने के बाद आरोपित एक वर्ष तक नौकरी दिलाने के नाम टालमटोल करता रहा। उन्होंने अपनी रकम लौटाने की कहा तो मना कर दिया। आरोपित धमकी देने लगा। फौरन सिंह ने आरोपित द्वारा रुपये लेने का वीडियो और धमकी देने के आडियो के साक्ष्य के साथ अधिकारियों के यहां शिकायत की थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static