मैं बिल्कुल फिट हूं... मुझे उत्तराधिकारी की जरुरत नहीः मायावती
punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 04:14 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोपों के बीच जुबानी हमले से एक दूसरे की दलों पर सियासी गण हमला करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। इसके इसके साथ ही उत्तराधिकारी के सवाल पर कहा कि मैं बिल्कुल फिट हूं... मुझे उत्तराधिकारी की जरुरत नहीं।
मायावती ने कहा कांग्रेस पार्टी की दयनीय स्थिति हो गई है। वो तो ये मान कर चलते हैं कि अब हमारे घर का कुछ समय तक खर्चा चल जाएगा। चुनाव लड़ाने के लिए उन्हें मिलने वाल पैसा देते हैं। बीएसपी कांग्रेस की तरह लोगों को पैसा देकर पार्टी के लोगों को चुनाव में टिकट नहीं देती है. बल्कि चुनाव में खुद पैसा लगाने वालों को अधिकांश टिकट देती है। जिनका पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए हर प्रकार से योगदान होता है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने जो बुकलेट जारी की है। उसमें विपक्षी दलों पर टिप्पणी करने के साथ खुद के कमियों का वर्णन करती तो बेहतर होता।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ENG v IND : तेंदुलकर ने रूट-बेयरस्टो की तारीफ में कही ये बात, जाफर बोले- प्रशंसा काफी नहीं!

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता