''यार मैं पागल हो जाऊंगा'' कहते ही हंसी रोकना मुश्किल! पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पंजाब से 1.5 करोड़ का घोड़ा भेंट, वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 12:05 PM (IST)
Gonda News: कैसरगंज के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में पंजाब के एक किसान ने उन्हें एक कीमती घोड़ा भेंट किया, जिसकी मार्केट कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। कीमत सुनकर बृजभूषण शरण सिंह भी हैरान रह गए और कुछ सेकेंड तक उनकी आवाज नहीं निकली। इसके बाद उन्होंने कहा कि यार मैं पागल हो जाऊंगा। यह देख वहां मौजूद लोग हंस पड़े। बीजेपी नेता ने यह वीडियो अपने X अकाउंट पर भी शेयर किया है।
वीडियो में क्या कहा गया?
वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं कि नए साल और मेरे जन्मदिन (8 जनवरी) के मौके पर पंजाब से गुरप्रीत सिंह और दीपक मेरे लिए यह घोड़ा लेकर आए हैं। यह अभी मात्र दो साल का है और इसका पासपोर्ट भी बना हुआ है। यह विदेश में रेस में भाग लेता है। पूर्व सांसद ने घोड़े का स्वागत करते हुए अपने समर्थकों से कहा कि इसे अच्छा खाना खिलाएं।
अस्तबल में पहले से हैं दो घोड़े
बताया गया है कि बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह के दोस्त तेजवीर बराड़ ने यह घोड़ा भिजवाया। उनके पैतृक गांव में अस्थबल और गोशाला है। पहले से यहां बादल और बुलेट नामक दो घोड़े मौजूद हैं। बृजभूषण शरण सिंह लग्जरी कारों और हेलिकॉप्टरों के भी शौकीन हैं।
रेस में जीत चुका है 17 लाख का इनाम
पंजाब से आया यह नया घोड़ा पहले ही एक रेस में 17 लाख रुपए का इनाम जीत चुका है। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेस प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेता रहता है।

