''1000 रुपये में 10 मिनट ऑनलाइन न्यूड वीडियो दिखाती हूं...'' शादीशुदा युवती ने खेले गंदा खेल; 27 साल के युवक को फंसाया और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 03:52 PM (IST)

UP Desk: आज के समय में सोशल मीडिया पर मिलने वाला एक मैसेज किसी की ज़िंदगी बर्बाद कर सकता है, इसका एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक के साथ एक्स (पहले ट्विटर) पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे ब्लैकमेलिंग, शादी और लाखों रुपये की ठगी में बदल गई। 

अब जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम भरत कुमार (27) है। वह आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला है और एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है। बताया जा रहा है कि साल 2019 में एक्स पर एक युवती ने उसे मैसेज भेजा। उसने खुद को मजबूर बताते हुए कहा कि वह पैसे के लिए ऑनलाइन न्यूड वीडियो दिखाती है और एक हजार रुपये में दस मिनट तक न्यूड ऑनलाइन रहती है। भरत उसके झांसे में आ गया और टेलीग्राम पर फेस कवर किए हुए वीडियो देखने लगा।

कैसे शुरू हुई ब्लैकमेलिंग 
इसके बाद युवती ने वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर भरत को डराना शुरू कर दिया और उससे धीरे-धीरे लाखों रुपये वसूल लिए।ब्लैकमेलिंग के साथ-साथ युवती ने भरत पर शादी का दबाव भी बनाना शुरू कर दिया। साल 2021 में दोनों की लखनऊ और गोरखपुर में मुलाकात हुई। बाद में 2023 में युवती हैदराबाद पहुंची और आत्महत्या की धमकी देकर शादी के लिए मजबूर किया।डर के कारण भरत ने मार्च 2025 में मंदिर में शादी की और बाद में कोर्ट मैरिज भी कर ली।

शादी के बाद भी धोखाधड़ी
युवक का आरोप है कि शादी के बाद भी युवती का व्यवहार ठीक नहीं था। वह किसी दूसरे युवक से लगातार बात करती थी और उसे पैसे भी भेजे। बाद में पता चला कि वह युवक उसका दूसरा पति है। जांच में यह भी सामने आया कि युवती की यह तीसरी शादी थी और पहली शादी से जुड़ा मामला कोर्ट में पहले से चल रहा है।

पैसे और जेवर लेकर फरार
कुछ समय बाद युवती ने देवरिया जाने की बात कही और इसी दौरान वह चार लाख रुपये नकद और जेवरात लेकर फरार हो गई। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

न्याय की तलाश में देवरिया
खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा भरत न्याय की उम्मीद में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले पहुंचा। उसने पुलिस को पूरी घटना बताई। हालांकि अधिकारियों ने उसे सलाह दी कि मामला आंध्र प्रदेश का है, इसलिए वहीं केस दर्ज कराए। महिला थाना पुलिस ने उसका प्रार्थना पत्र ले लिया है।

पहले भी कई लोगों को फंसाया 
भरत का दावा है कि युवती पहले भी इसी तरह कई लोगों को फंसा चुकी है। उसका तरीका सोशल मीडिया से संपर्क करना, ब्लैकमेल करना, शादी करना और फिर पैसे लेकर फरार होना बताया जा रहा है। पीड़ित युवक अब चाहता है कि आरोपी युवती के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उसकी मेहनत की कमाई वापस मिले।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static