हेट स्पीच में 3 साल की सजा होने पर आजम खान बोले- ''इंसाफ का कायल हो गया हूं, संघर्ष जारी रहेगा''

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 07:09 PM (IST)

रामपुर: एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को  हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा सुना दी। जिसके बाद सपा नेता आजम का बड़ा बयान सामने आया है। कोर्ट के बाहर मीडिया से मुताखिब होते हुए उन्होंने कहा कि ये अंतिम फैसला नहीं है। वे ऊपरी अदालत में अपील दायर करेंगे और सजा को चुनौती देंगे। आजम ने आजतक से बातचीत में कहा कि इंसाफ का कायल हो गया हूं। उन्होंने ये भी कहा कि आगे संघर्ष जारी रहेगा। आजम ने संकेत दिया कि वे ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा सुना दी है। साथ ही 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। आजम खान को 3 साल तक वोटिंग का अधिकार नहीं है और वह चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं। आजम की विधानसभा सदयस्या भी खत्म हो गई है। ऐसे में अब आजम खान की विधायकी भी जा सकती है। बताया जा रहा है कि फैसला आने से पहले ही आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी।

बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान के खिलाफ हेट स्पीच का एक मामला दर्ज किया गया था। 27 अक्टूबर को इस मुकदमे में एमपी-एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। हेट स्पीच के इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। पहले 21 अक्टूबर को ही फैसले की तारीख कोर्ट ने तय की थी, लेकिन, आजम खान की तरफ से लिखित बयान देने के लिए समय की मांग की गई। उसके बाद अदालत ने फैसले की तारीख 27 अक्टूबर तय कर दी थी।

हेट स्पीच में किसके बारे में बोले थे आजम...
अपनी स्पीच में आजम खान ने न सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी पर बल्कि रामपुर के तत्कालीन डीएम पर भी बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जिस हेट स्पीच के मामले में आजम खान पर फैसला आने वाला है उसमें तीन साल की सजा का प्रावधान है। साल 2019 में रामपुर में आंजनेय कुमार सिंह डीएम के पद पर तैनात थे। फिलहाल वे मुरादाबाद के कमिश्नर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static