सऊदी में फंस गया हूं... ऊंट चरवाया जा रहा है... युवक ने वीडियो वायरल कर मोदी से लगाई वतन वापसी की गुहार!
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 04:58 PM (IST)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का युवक अंकित भारतीय उर्फ इंद्रजीत नौकरी के सपनों के साथ 1 अक्टूबर 2025 को सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ था। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसके हालात अचानक बदल गए। अब एक वायरल वीडियो में वह रोते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत वापस लाने की गुहार लगा रहा है।
कफील ने पासपोर्ट जब्त कर ऊंट चरवाने का काम दिया
इंद्रजीत का आरोप है कि उसका कफील (स्पॉन्सर) उसका पासपोर्ट जब्त कर चुका है और उसे वादे के मुताबिक नौकरी देने के बजाय रेगिस्तान में ऊंट चरवाने का काम कराया जा रहा है। वीडियो में वह कहता है “मुझे यहां अकेला छोड़ दिया गया है… मैं बहुत डर गया हूं, कृपया मुझे हिंदुस्तान वापस बुला लीजिए।
परिवार के अलग-अलग बयान, उलझी कहानी
इस वीडियो के सामने आने के बाद परिवार के बयान भी अलग-अलग हैं। इंद्रजीत की मां रंजू देवी का कहना है कि उनका बेटा पहली बार विदेश गया है, इसलिए नए माहौल से घबराया हुआ है। उन्होंने कहा — “वह दो साल का वीजा पूरा करके लौट आएगा। वहीं, पत्नी पिंकी का कहना है कि उनकी रोज बात होती है। कभी-कभी वह गुस्से में ऐसी बातें बोल देते हैं। उन्होंने कहा “मैं उनसे कहूंगी कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो न डालें।”
पत्नी और ससुर पर लगाया विदेश भेजने का दबाव डालने का आरोप
वीडियो में इंद्रजीत ने कहा कि उसे पत्नी पिंकी और ससुर राजेश सरोज के दबाव में विदेश भेजा गया था। वह लगातार अपनी मां को याद करते हुए रोता है और कहता है “मां, मैं यहां अकेला हूं... बहुत डर लग रहा है, मुझे घर ले चलो।
वीडियो वायरल, जांच शुरू
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास को इसकी जानकारी भेजी जा रही है। अब जांच का विषय यही है कि क्या इंद्रजीत वास्तव में सऊदी में फंसा हुआ है, या फिर यह किसी परिवारिक विवाद से जुड़ा मसला है। फिलहाल, पूरा परिवार प्रयागराज के जसरा थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

