'मैं सलाह देने गया था, लेकिन मेरी बात नहीं मानी' छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर बरसे बृजभूषण सिंह

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 06:06 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा के नवाबगंज ब्लॉक में आयोजित डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों पर नियंत्रण के लिए हमने सलाह दी थी। उसे नहीं माना गया। इस समस्या का समाधान रोड पर हो रहा है। मैं सलाह देने गया था, लेकिन मेरी बात नहीं मानी गई। मैं बिना नाम लिए बताना चाहता हूं कि जब मैंने कहा कि मिलकर एक तरीका अपनाइए तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो पाएगा, फिर हमने कहा कि फिर तो इन पर नियंत्रण भी नहीं हो पाएगा। आठ साल पहले की बात है, उन्हें समाधान का मेरा वाला तरीका पसंद नहीं आया था।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि बैल के चक्कर में जिस गाय की पूजा होती थी, वह भी आज सड़क पर है. गायों के ब्लेड वाले तार लग जा रहे हैं। इससे घायल होने के बाद इलाज के अभाव में उनकी मौत भी हो जा रही है। बैल और सांड़ लोग छोड़ दें, गाय को क्यों छोड़ रहे हैं। हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि एक-एक गाय जरूर पालिए। बैल का जिस तरह से उपयोग लोग कर रहे रहे हैं, वैसा आप भी करिए।
PunjabKesari
बिना नाम लिए सांसद ने मिलावटी खाद्य सामग्री के कारोबारी पर निशाना साधा। कहा कि देश के अंदर कई बेईमान पैदा हुए। जिन्होंने कहा कि आप अपना सरसों का तेल मत खाइए नहीं तो नुकसान होगा। अगर आप अपनी सरसों की पेराई कराकर तेल खाएंगे तो जिंदा नहीं बचेंगे। हमारा रिफाइंड तेल खाएंगे तब जिंदा रहेंगे। इस देश के बेईमानों ने 10 साल तक भूसी का तेल खिला दिया। रिफाइंड के नाम पर और आग लगी है, बच पाओ तो बच लो।  ऐसे भी बेईमान है जो कहते हैं कि अपना आटा मत खाइए, हमार आटा खाइए. हमारा कोल्हू छाप वाला तेल शुद्ध है। नकली दूध, नकली आटा, नकली सब्जी बेची जा रही है। घर में दूध होता ही नहीं है तो घी भी नहीं बन सकती है। ऐसे में ताकत कहां से आएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static