दिल्ली से आया हूं, राजकुमार से मिलना है...फिर बादल ने कर दिया ऐसा कांड की मच गई चीख-पुकार
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 02:49 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव में एक व्यक्ति के सीने में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया गया। निर्मम हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही हत्यारे बादल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
बता दें राजकुमार गांव की एक दुकान के बाहर बैठकर मोबाइल पर आईपीएल मैच देख रहे थे। हत्यारा बादल पहले उनके घर पर पहुंचा और बोला दिल्ली से आया हूं। राजकुमार से मिलना है, घर वालों ने बताया कि वह घर पर नहीं है, जिसके बाद वह ढूंढते हुए राजकुमार के पास पहुंचा। राजकुमार उस समय मोबाइल पर मैच देख रहे थे, पीछे से हत्यारे ने उनको पकड़ लिया और उनके सीने में कई बार चाकू को उतार दिया। जिसके बाद राजकुमार लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों का कहना है उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। तीन साल पहले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन उसके बाद से कभी की विवाद नहीं हुआ। हो सकता है तीन साल पहले बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर घटना को अंजाम दिया गया हो।
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि राजकुमार नाम के व्यक्ति की चाकू से मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभियुक्त को पुलिस ने अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।