UP budget session 2023 Live: 'मुख्यमंत्री जी से कहूंगा आप आर्थिक सलाहकार बदल दीजिए, 34% ग्रोथ रेट आपको चाहिए..'

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 01:48 PM (IST)

लखनऊ ( अश्वनी कुमार सिंह ): सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बजट पर संबोधन करते हुए योगी सरकार को घेरते नजर आएं, उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने सरकार को लताड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह तक कहा क्या यूपी में जंगलराज है। 

इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने सरकार को लताड़ा है। SC ने यह तक कहा क्या यूपी में जंगलराज है? उन्होंने योगी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार डायलॉगबाजी से चल रही है। सरकार कह रही है कि अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार को खुश करने में लगा है। सरकार को कानून व्यवस्था ठीक करना चाहिए। 

* इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने एक संस्था को हायर किया गया है, सिर्फ झूठ बोलने के लिए आप 200 करोड़ रुपए एक संस्था को दे रहें हैं,आर्थिक सलाहकार,प्लानिंग कमीशन सभी फेल,वित्त विभाग फेल, 200 करोड़ देकर आप डेलोयट कंपनी से आप सुझाव ले रहे हैं...सभी संस्थाओं को आपने धक्का मार दिया

* नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्य 2020/2021 में यूपी की रैंकिंग क्या है देखना चाहिए।  सरकार ने दिन रात जगाकर इसी सदन में बहस भी कर चुकी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में नो पॉवर्टी में उत्तरप्रदेश नीचे से चौथे नाम पर है,जीरो हंगर में यूपी पांचवे नंबर पर,क्वालिटी एजुकेशन में 18वे नंबर पर,जेंडर इक्वालिटी में 14वे नंबर पर, इकोनोमी ग्रोथ में 21 नंबर पर है।

अखिलेश की महत्वपूर्ण बातें:- 

* यूपी सरकार के पास परमानेंट डीजीपी नहीं है।
* सही खबर मुख्यमंत्री तक अधिकारी तक कैसे पहुंचाएंगे।
* पुलिस प्रशासन सरकार को खुश करने में लगा है।
* सत्ता से नफरत फैलाकर कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती।
* जहां डबल ट्रिपल मर्डर हो रहे हैं क्या वहां पर भी इन काउंटर होगा क्या?
* सरकार को टॉप टेन और टॉप हंड्रेड अपराधियों की सूची जारी करनी चाहिए।
* सरकार को कानून व्यवस्था ठीक करना चाहिए।
* सरकार अपना डीजीपी नहीं बना पा रही है।
* अधिकारी सरकार तक अपनी सब इंफॉर्मेशन नहीं जाने दे रहे हैं।

बीते दिनों सीएम योगी और अखिलेश की फोटो वायर हो रही है, जिसमें उन दोनों के साथ शिवपाल यादव और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी है। उन फोटो को लेकर अखिलेश ने कहा कि तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है। कल हम खाना खा रहे थे तो हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री के साथ थी। सोशल मीडिया का जमाना है कोई भी आता है फोटो खिंचवाता है। जिसने मिलवाया है वह भी फोटो के अंदर है। आपने आधी फोटो देखी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static