IAS दिव्या मित्तल का हुआ तबादला, नहीं मिली पोस्टिंग, तबादले पर भारी पड़ा विदाई समारोह...VIDEO

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 09:40 PM (IST)

उत्तर प्रदेश यानी बाबा योगी की सरकार...जहां तबादला होना आम बात है…यहां एक अधिकारी जाता है तो उसकी जगह दूसरा अधिकारी आ जाता है...जी हां, आपने सही सुना... एक ऐसे ही तबादले का फरमान आया 1 सितंबर को, जिसमें 9 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया, तबादले की लिस्ट में नाम था मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल और बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन का...गौर करने वाली बात ये है कि ट्रांसफर होने के बाद बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मिर्जापुर की कमान तो संभाल ली...लेकिन मिर्जापुर की डीएम रही दिव्या मित्तल के साथ कुछ ऐसा हुआ की उनकी जगह बीते 5 सितंबर को आंद्रा वामसी को कुर्सी पर बैठा दिया गया यानी IAS आंद्रा वामसी को बस्ती का नया डीएम बना दिया गया...

IAS आंद्रा वामसी को बस्ती का नया डीएम बनाए जाने के बाद सवाल ये उठने लगा है कि दिव्या मित्तल अब कहां हैं...तबादले के दिन 1 सिंतबर से 5 सितंबर के बीच ऐसा क्या हुआ कि उनकी जगह अचानक आंद्रा वामसी को बस्ता का डीएम बना दिया गया...आइए हम आपको बताते हैं..कि ऐसा क्या हुआ...पहले आप इस वीडियो को देखिए...

दरअसल, ये वीडियो IAS दिव्या मित्तल के विदाई समारोह का है...जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके ऊपर लोगों ने गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से बारिश कर दी...और भारत माता की जय के नारे लगाए....लोगों का ये प्यार देखकर आईएएस दिव्या मित्तल भी बेहद भावुक नजर आईं... शायद एक कर्मठ महिला की लोकप्रियता लोगों को नागवार गुजरी, जिसका खामियाजा भी देखने को मिला...वहीं दूसरी ओर लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं कि कहीं जिलाधिकारी साहब के काम  पर सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो भारी तो नहीं पड़ गया...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static