CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, अब IAS अधिकारी विवेक के आवास पर छापा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 01:07 PM (IST)

लखनऊः खनन घोटाले में सीबीआई ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीबीआई ने लखनऊ में आईएएस अधिकारी विवेक के आवास पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने विवेक के अंसल स्थित आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की है।

बता दें कि विवेक मार्च 2013 से जून 2013 तक देविरया के डीएम रहे हैं। वह 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह कौशल विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। विवेक पर देवरिया के डीएम रहते हुए खनन पट्टो में गड़बड़ी का आरोप है। सीबीआई की टीम विवेक से पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। इससे पहले सीबीआई ने बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के आवास पर छापेमारी की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static