लखीमपुर कांड: ड्राइवर, पत्रकार समेत 4 लोगों की मौत मामले में 6 संदिग्धों की पहचान

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 05:04 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या मामले में जांच कर रही एजेंसी ने वीडियो, फोटो के अधार पर 6 संदिग्धों की पहचान कर ली है। वहीं, इन संदिग्धों को हिरासत में लेने के प्रयास लखीमपुर क्राईम ब्रांच और जांच समिति ने शुरू कर दिए हैं। इस मामले में जांच समीति को हर हाल में 26 अक्टूबर तक सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करना है।

गौरतलब है कि किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ 3 अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था, तभी लखीमपुर खीरी में एक एसयूवी (कार) ने चार किसानों को कुचल दिया। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक की कथित तौर पर पीट कर हत्या कर दी, जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर आरोप लगे थे। जिसके बाद मोनू के खिलाफ हत्या, दुर्घटना में मौत और आपराधिक साजिश समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static