Watch: 'जरूरत पड़े तो किराये पर लें योगी का बुलडोजर', अवैध निर्माण पर पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 11:07 PM (IST)
बाबा योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर बम-बम बोल रहा है...अपराधियों के हौसले ठन-ठन तोड़ रहा है....देश के सबसे बड़े सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है...कभी पंजाब में योगी जैसे मुख्यमंत्री की मांग होती है तो कभी न्यूयार्क में योगी का बुल्डोजर चलता है...लेकिन प्रदेश की कड़क कानून व्यवस्था उस समय पता चलती है जब दूसरे राज्य का हाईकोर्ट कहता है कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी से बुल्डोजर उधार ले लें..और इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करें...
जी हां हमेशा अपनी टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने कुछ ऐसा कह सबको चौंका दिया... शुक्रवार कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस को सलाह देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर वे योगी का बुलडोजर किराये पर लें... दरअसल, कोलकाता के मानिकतला थाना क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरोध में एक महिला ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है....सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अवैध निर्माण में बाधा डालने के बाद उनकी मुवक्किल असुरक्षा से पीड़ित हैं...घर से निकल भी नहीं पा रही हैं... यह सुनने के बाद जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय काफी नाराज हुए...और कहा कि अवैध निर्माण के मामले में कोई भी बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी...
क्या कुछ बोले जस्टिस गंगोपाध्याय?
जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि अवैध निर्माण के मामले में कोई भी बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है, पता है। कोलकाता नगर निगम के वकील को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ बुलडोजर किराये पर लें। हालांकि, इसके साथ-साथ जस्टिस गंगोपाध्याय ने कोलकाता पुलिस और नगर निगम की तारीफ भी की... उन्होंने अवैध निर्माण से जुड़े मामले में कोलकाता के मानिकतला थाने को भी शामिल करने का आदेश दिया...जस्टिस गंगोपाध्याय ने शुक्रवार को अवैध निर्माण मामले की सुनवाई करते हुए कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा की तारीफ की...उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के इस डिवीजन के अधिकारी जानते हैं कि गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है....साथ ही गंगोपाध्याय ने कहा कि मैं जानता हूं कि उन्हें किन बाहरी दबावों के साथ काम करना पड़ता है... इस मामले की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार को है...
पहले भी चर्चा में रहे हैं जस्टिस गंगोपाध्याय
जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल के स्कूल भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस गंगोपाध्याय को इस बारे में एक चैनल को साक्षात्कार देने के कारण सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को उनसे वापस लेने का आदेश सुनाया था। इस मामले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। देश के सबसे कड़क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर उत्तर प्रदेश में बम –बम बोल रहा है...आज प्रदेश में आलम यह है कि कोई भी अपराधी अपराध करने की सोच भी नहीं सकता है...क्यों कि उसे पता है कि इधर वो अपराध करेगा और उधर बाबा का बुल्डोजर उसके जमीन पर चलेगा...यहीं कारण है कि आज प्रदेश में अपराधियों, माफियाओं के हौसले पस्त हैं.. वो या तो प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर चुपचाप अपराध छोड़कर अपने घरों में बैठे हैं...कोलकाता हाईकोर्ट के जज की योगी से बुल्डोजर उधार लेकर अवैध निर्माण ध्वस्त कि...