वोटर आईडी नहीं तो परेशान न हों, आप भी कर सकते हैं मतदान... जानिए कौन से पहचान पत्र हैं वैध

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 09:03 AM (IST)

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव के दूसरे चरण में 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरोहा,गाजियाबाद, मेरठ ,बागपत,अलीगढ़, मथुरा,बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत 40 विधानसभा आती है, जो कि अमरोहा, हापुड़, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ एवं मथुरा जिलों में स्थित है। वहां मतदान सुबह 7 बजे शुरु होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। 

निर्वाचन विभाग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान दल भी अपने-अपने बूथों पर पहुंच रहे हैं। बहुत से मतदाता ऐसे भी हैं, जिनके नाम तो मतदाता सूची में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) नहीं है। ऐसे मतदाता भी निर्धारित मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। बस उन्हें अपने साथ निर्वाचन विभाग की ओर से अधिकृत पहचान पत्र दिखाना होगा। 

वोटिंग कार्ड नहीं तो इन विकल्पों को दिखा कर डाल सकते हैं वोट
-आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक और डाकघर की फोटो युक्त पासबुक
- श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड
- आरबीआई से जारी स्मार्ट कार्ड
-पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
-सांसदों, विधायकों को जारी पहचान पत्र
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static