CM Yogi ने की BJP के संकल्प पत्र की प्रशंसा, बोले- 'यह पत्र मोदी की गारंटी का प्रमाण पत्र है'

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2024 - 03:21 PM (IST)

CM Yogi Adityanath: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी रविवार को पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ‘संकल्प पत्र' जारी किया। इस घोषणा पत्र के जारी होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र के मूल में 'भारत' है। Nation First उसका विजन है। राष्ट्रवाद उसका दर्शन है, विकसित भारत उसका लक्ष्य है। इसमें 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का प्रण है।'

PunjabKesari
सीएम योगी ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में राष्ट्र की समृद्धि का विजन, अंत्योदय का दर्शन, सुशासन का मंत्र, गरीब कल्याण का संकल्प, विकसित भारत का लक्ष्य निहित है। यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का प्रमाण पत्र है। देश की आस्था, अस्मिता और अर्थव्यवस्था के संरक्षण-संवर्धन का पत्र है। जन-जन की आकांक्षाओं की सिद्धि का पत्र है। यह मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी।''

PunjabKesari
संकल्प पत्र की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की संकल्पना पर आधारित 14 नए संकल्पों और चार स्तंभों (गरीब, युवा, महिला व किसान) पर आधारित भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र देश का एंबिशन है। देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है। मोदी का विजन ही हम सबका मिशन है। यह संकल्प पत्र देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी है। यह डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ अपॉर्च्युनिटी की अपेक्षा को पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी का मतलब बिना भेदभाव के हर तबके के लोगों के लिए, सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाना। इस संकल्प पत्र में चार आधार (युवा, महिला, अन्नदाता किसान व गरीब) बनाए गए हैं। इन चारों के उन्नयन के लिए कार्य करना ही प्राथमिकता है।

PunjabKesari
सीएम योगी ने कहा, भाजपा का यह संकल्प पत्र चार आधार स्तंभों को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करेगा। संकल्प पत्र के माध्यम से दिए गए विजन को भाजपा का कोटि-कोटि कार्यकर्ता अपने जीवन का मिशन बनाकर विकसित भारत की संकल्पना को साकार बनाने का कार्य करेगा। देश की आशा व आकांक्षाओं को पूरा करने में योगदान देगा। सीएम ने विश्वास जताया कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद इस संकल्प पत्र के अनुरूप भाजपा को प्राप्त होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static