विश्व जनसंख्या दिवसः बेटियां नहीं बचाओगे तो दुल्हन कहां से लाओगे, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 08:36 PM (IST)

बरेली: देश की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। इस मामले में हम चीन से भी आगे निकल चुके हैं, मगर बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या में कमी आ रही है। जिले में 1000 बेटों के सापेक्ष 965 बेटियां जन्म ले रही हैं। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। बेटों की चाह में बेटियों को पेट में ही मार दिया जाता है। जब बेटियां ही नहीं होंगी तो बेटों के लिए दुल्हन कहां से आएंगी। शासन बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ समेत कई योजनाएं चला रहा है, ताकि बेटियां किसी के लिए बोझ न बनें, मगर इसके बाद भी बेटियों की संख्या बढ़ने की बजाय घट रही है। सरकारी प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने मनाया जाएगा। बढ़ती जनसंख्या ‍ को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। बेटियों को बचाने का भी नारा दिया जाएगा, मगर भविष्य में इस पर कितना अमल होगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

PunjabKesari

क्या कहती है NFHS की रिपोर्ट
विभागीय अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2015-16 में किए गए एनएफएचएस-4 यानी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार जिले में 1000 बेटों पर 979 बेटियों के जन्म हो रहा था। वर्ष 2019-21 को एनएफएचएस-5 सर्वे के अनुसार जिले में 1000 बेटों के जन्म पर बेटियों की संख्या घटकर 965 रह गई है। एनएफएसएस-5 सर्वे में बेटों की तुलना में बेटियों के जन्मदर में ढाई फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

PunjabKesari

आज यहां होंगे कार्यक्रम
विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्यारा, मीरगंज, फरीदपुर समेत अन्य सीएचसी पर कार्यक्रम होंगे, जिसमें लोगों को परिवार नियोजन के उपाय बताए जाएंगे। जिला महिला और पुरुष अस्पताल में भी कार्यक्रम होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static