UP में इतनी महिला पुलिसकर्मी एक साथ सस्पेंड, दारोगा की लगी क्लास, SSP ऑफिस का अकाउंटेंट भी निलंबित; चौंका देगी वजह, विभाग में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 04:46 PM (IST)

झांसी : यूपी के झांसी में आईजी आकाश कुलहरि ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया है। मऊरानीपुर थाने और एसएसपी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने और फॉलोअप में भारी गड़बड़ियां सामने आने पर आईजी ने कई कर्मचारियों को तुरंत निलंबित कर दिया।

मिशन शक्ति केंद्र की प्रभारी और दो महिला सिपाही सस्पेंड
निरीक्षण के दौरान जब आईजी मिशन शक्ति केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद प्रभारी व महिला सिपाहियों से जानकारी मांगी, तो वे कोई भी ठोस या संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहीं। इससे नाराज आईजी ने फटकार लगाते हुए कहा, 'यहां कोई मजाक नहीं चल रहा है, थाने में बैठकर टाइम पास न करें।' इसके बाद उन्होंने तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

SSP कार्यालय में मिलीं गंभीर गड़बड़ियां, एकाउंटेंट निलंबित
आईजी आकाश कुलहरि ने झांसी एसएसपी ऑफिस का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने एकाउंटेंट द्वारा कई वित्तीय अनियमितताएं, खासकर टीए-डीए में गड़बड़ियां पाईं। मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने एकाउंटेंट को निलंबित कर दिया, जबकि हेड क्लर्क को कड़ी चेतावनी दी गई।

थानेदार की फोन पर लगाई क्लास
निरीक्षण के दौरान ककरबई थाना क्षेत्र का एक फरियादी करीब 100 किलोमीटर दूर से शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसकी मजबूरी जानकर आईजी ने वहीं से थानेदार को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई। आईजी ने कहा, 'ऐसी क्या वजह है कि फरियादी को 100 किलोमीटर दूर ऑफिस आना पड़ा? अब आप इसके पास जाएंगे और मुझे रिपोर्ट देंगे।'

आईजी ने दी जानकारी
आईजी आकाश कुलहरि ने बताया कि रेंज निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं मिलने पर मऊरानीपुर थाने की मिशन शक्ति प्रभारी और दो महिला सिपाहियों को निलंबित किया गया है। वहीं, एसएसपी ऑफिस के एकाउंटेंट को टीए-डीए में गड़बड़ियों के चलते सस्पेंड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static