''अब मैं क्विट कर रहा हूं'', सुसाइड नोट में इतना लिखकर IIT कानपुर के छात्र ने समाप्त की जीवनलीला, जानें कैसे हुआ घटना का खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:24 PM (IST)

कानपुर : आईआईटी कानपुर से केमिस्ट्री से पीएचडी कर रहे छात्र अंकित यादव ने  सुसाइड नोट लिखकर अपने हॉस्टल के कमरे में सोमवार को आत्हत्या कर ली। यह घटना लोगों के सामने तब आई जब अंकित यादव की फ्रेंड उससे मिलने कमरे पर गई। अंकित की दोस्त ने कमरे का दरवाजा बंद पाया तो खिड़की से झांक कर देखा कि उसका शव फंदे से लटक रहा था। 

कमरे का नजारा देख दोस्त की निकली चीख
अंकित के कमरे का नजारा देखकर उसकी दोस्त की चीख निकल गई। दोस्त ने दौड़ते-भागते प्रशासन को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आईआईटी प्रशासन ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया और अंकित को नीचे उतारा। फिर संस्थान के अस्पताल भिजवाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

सुसाइड नोट में छात्र ने क्या लिखा
पूरे मामले पर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्र के सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि अब मैं क्विट कर रहा हूं। इसमें कोई इंवॉल्व नहीं है। 

गौरतलब हो कि मृतक छात्र अंकित यादव नोएडा जिले का रहने वाला था। साल 2024 में उसने पीएचडी के लिए आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया था। उसके पिता रामसूरत यादव नोएडा के जागृति अपार्टमेंट में रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static